रविवार, 24 सितम्बर 2023

टॉप स्टोरी

बीजेपी ने शुरू की जश्न की तैयारी, रांची में भी बन रहा है 1001 किलो का लड्डू
लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी जीत सुनिश्चित मानकर बीजेपी ने रांची में भी जश्न की तैयारि शुरू कर दी हैं। रांची के कटहल मोर से पहले मनेर ढाबा में एक हजार एक किलो का लड्डू बन रहा है। मनेर के विशेष कारीगरों को बुलाया गया है ।
और भी...
23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी सुबह 8 बजे से
ईवीएम मशीनों में बंद वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती के साथ ही वीवीपैट पर्चियों की भी गिनती होगी. जिसके बाद अंतिम नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.इस बार लोकसभा चुनाव की कुल 542 सीटों पर मतदान हुआ है. कुल 8 हजार उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया. इस लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाताओं के पास वोट डालने का अधिकार था. जो पिछले लोकसभा चुनाव से 9 करोड़ ज्यादा है. 13 करोड़ वोटर्स को पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला.
और भी...
'पोस्ट-पोल प्री-रिजल्ट गठबंधन’ की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस दूसरी विपक्षी पार्टियों को साथ लाकर 'पोस्ट-पोल प्री-रिजल्ट गठबंधन’ की रणनीति पर चर्चा कर रही है. यानी चुनाव और रिजल्ट के बीच बना गठबंधन.एनडीए के पास सरकार बनाने लायक सीटें ना आने की सूरत में विपक्ष की कोशिश होगी कि एनडीए को कोई और सहयोगी ना मिल पाए.
और भी...
चुनाव आयोग ने खारिज की विपक्षी दलों की पहले वीवीपीएटी मिलान की मांग
लोकसभा चुनावों की गुरुवार सुबह से होने वाली वोटों गिनती तय तरीके से ही होगी। चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों को झटका देते हुए पहले वीवीपीएटी की पर्चियों के ईवीएम से मिलान की मांग को खारिज कर दिया है। ईवीएम-वीवीपीएटी के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने अपनी बड़ी बैठकर कर इस संबंध में फैसला लिया। इस बैठक में आयोग के सीनियर अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त अशोक लवासा भी मौजूद रहे।
और भी...
सपा ने बदला उम्मीदवार, बर्खास्त बीएसएफ जवान तेज बहादुर को सपा का टिकट
वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पीएम मोदी को चुनौती देने जा रहे पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे. सोमवार को समाजवादी पार्टी ने चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कहा कि वाराणसी सीट से घोषित उम्मीदवार शालिनी यादव की जगह अब तेज बहादुर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
और भी...