रविवार, 24 सितम्बर 2023

टॉप स्टोरी

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक 48.50 प्रतिशत मतदान
बिहार के पांच लोकसभा सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में शाम 4 बजे तक क्रमश: 48.60 प्रतिशत, 48.00 प्रतिशत, 47.00 प्रतिशत, 50.60 प्रतिशत एवं 48.0 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
और भी...
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखण्ड की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी , 3 बजे तक 56. 37 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखण्ड की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक औसतन 56. 37 फीसदी मतदान की खबर है। सबसे ज्यादा 56.55 फीसदी वोट पलामू में पड़े हैं। वहीँ चतरा सीट पर 56 .17 और लोहरदगा सीट पर 56.33 फीसदी वोट पड़े हैं।
और भी...
एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना लक्ष्य--बिरेन्द्र प्रधान
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामविलास पासवान के दिशा निर्देशानुसार एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है। लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरे प्रदेश में कार्य कर रही है ।
और भी...
राँची उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए कार-बाइक की #Rally4Vote को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने आज मतदाता जागरूकता के लिए कार-बाइक की #Rally4Vote को सैनिक मार्केट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने राँची में 6 मई को मतदान के दिन मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
और भी...
सनी देओल ने पगड़ी बांध कर गुरदासपुर से किया नामांकन, भाई बॉबी भी रहे साथ
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से अपना नामांकन किया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और जितेंद्र सिंह भी मौजूद हैं. सनी देओल ने अपने असली नाम ‘अजय सिंह देओल’ से पर्चा दाखिल किया. सनी देओल के साथ कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी अपना नामांकन करेंगे. सनी देओल के साथ उनके भाई बॉबी देओल भी हैं.
और भी...